शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

Dewas - ग्राम सिन्दनी के ग्रामीण तालाब के डूब मूल का पट्टा देने की मांग को लेकर पहुंचे जल संसाधन विभाग | Kosar Express


देवास। ग्राम सिन्दनी के ग्रामीण बुधवार को जल संसाधन विभाग पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारी को आवेदन देकर बताया कि हमारे क्षेत्र में हम डूब के कारण फसल नहीं ले सकते इसलिए हमें तालाब में खेती करने के लिए पट्टे दिया जाए ताकि हम हमारे परिवार का पालन कर सकें। कई वर्षों से एक ही व्यक्ति को वहां पर पट्टा दिया जा रहा है जबकि हमारे साथ विकलांग किसान भी हैं, उनको भी जीवन यापन करने में काफी समस्या आ रही है मामले को लेकर अधिकारी ने 1 जनवरी तक समस्या को हल करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.