Tuesday, 28 September 2021

Video | Dewas - ब्राउन शुगर बेचने वाली नशेड़ी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राउन शुगर, एविल, फेनरामाईन इंजेक्शन का कर रहे थे नशा | Kosar Express

 

देवास। देवास जिले के खतेगांव में पुलिस ने ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया हैं जो ब्राउन शुगर, एविल, फेनरामाईन इंजेक्शन का नशा करते थे। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मादक पदार्थ भी जप्त किया हैं। यह गैंग नाश करने के साथ ही युवाओं में मादक पदार्थों को बेचते भी थे।

एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि युवाओं में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी के अंतर्गत सूचना मिलने पर खातेगांव मंडी परिसर से चार ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया गया हैं, जो इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहें थे। इस गैंग के पास से ब्राउन शुगर, एविल व फेनरामाईन इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। यहीं नहीं यह नशेड़ी गैंग इन मादक पदार्थों को युवाओं में सप्लाई भी करती थी।


इनसे पूछताछ में जानकारी मिली हैं कि यह ब्राउन शुगर इंदौर से लेकर आते थे। साथ ही एविल व फेनरामाईन इंजेक्शन इन्होंने हरदा व बिजवाड़ से खरीद कर लाएं थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले में लिप्त अन्य लोगों का पता लगाने में जुट गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.