देवास। कालिरमण फाउंडेशन के तत्वावधान में देश की अजिमुश्सान शख्सियतों के साथ देवास के लियाकत हुसैन मिलन दिल्ली में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित होंगेे। कालिरमण फाउंडेशन के अध्यक्ष, सुरेन्द्र कालिरमण अभिवक्ता (उच्च न्यायालय) और आयोजन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिवर्ष होने वाले भारत गौरव अवार्ड आयोजन में इस बार भी दीनबंधु चौधरी छोटु राम स्मृति 6वां भारत गौरव अवार्ड, कालिरमण फाउंडेशन के तत्वावधान में देश की अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें एनडी टीवी जर्नलिस्ट रविश कुमार, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान यूनियन से नेता राकेश टिकैत , भारतीय कुश्ती खेल पत्रकार लियाकत हुसैन मिलन ,जनतंत्र टी,वी, से अनिल वेघ एमडी, हरिशकुमार सीईओ, इंटरनेशनल रेसलर विरेन्द्र कुमार गुंगा, पद्मश्री पहलवान डब्ल्यु डब्ल्यु एफ, सुपर स्टार जीतरामा पहलवान, इंटरनेशनल नयना, कनवाल पहलवान डब्ल्यू डब्ल्यू एफ ,बैबी बुल बुल रेसलर सन्नीजुन पहलवान, राजु मान एक्टर डायरेक्टर , रोहित चौधरी एक्टर एन्ड डायरेक्टर फिटनेस आयकौन, यशपाल शर्मा हालीवुड एक्टर, के.डी.देसी रॉक कप्तान लाडी पंजाबी सिंगर, एमडी हरियाणवी सिंगर ,बाडी बिल्डर रामनिवास मलिक, पारा मेडिकल टेरेनिंग भारतीय चिकित्सा देहली गर्वमेंट आप एन.सी.टी.गौल्डी गौयत, प्रिया सिंह, मंजु मलिक सारा, संजीव शर्मा, आदि शामिल हैं। यह सम्मान समारोह 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे कांनिस्टट्युशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में रविवार को आयोजित होने जा रहा है। लियाकत हुसैन मिलन को देश की भारतीय कुश्ती, कुश्ती खेल को बढ़ावा देने , कुश्ती खेल को प्रमोट करने एवं कुश्ती पर अमुख लेख लिखने पर भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.