- पुलिस की सतर्कता से कृषि उपज मंडी के सामने से धराये तीनों
- विधान नागर, भारत चौधरी, अंकित गहलौत आरोपी धराये, सभी क्षिप्रा के निवासी
- महिंद्रा केवियु कार, गैस कटर और टंकी, लोहे का सब्बल, रस्सी, खटकेदार चाकू, सहित 6 लाख रुपये से अधिक की मश्रुका जप्त
- पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया यूट्यूब से सीखा चोरी करना
- बीएनपी थाना क्षेत्र की कार्यवाही
देवास। चोर, चोरी के लिए कहां तक जा सकता है यह तो आपने शायद ही देखा होगा। लेकिन एक अलग तरह की चोरी करने का जुनून लिए चोर पहले यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि एटीएम में चोरी किस तरह से की जाती है उसके बाद एटीएम में चोरी का एक प्लान बनाया जाता है और अपने ही परिचित की गाड़ी मांगकर एटीएम में लूट के इरादे से यह तीनों चोर निकलते है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षिप्रा के रहने वाले तीन आरोपी विधान नागर, भारत चौधरी, और अंकित गहलौत ये तीनो अपने परिचित की गाड़ी मांगकर एटीएम में चोरी करने निकले थे जहां इन्हें कृषि उपज मंडी से पुलिस ने घेरकर इन्हें गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ करने पर संदिग्ध होना पाया गया है।
सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों से जब बारीकी से जानकारी ली गयी तो तीनों ने एटीएम चोर होना कबूला है। जो एटीएम में चोरी की वारदात के लिए निकले थे। जिनसे एक महिंद्रा केवियु कार, गैस कटर और टंकी, लोहे का सब्बल, रस्सी, खटकेदार चाकू, सहित 6 लाख रुपये से अधिक की मश्रुका जप्त की गई हैं।
देखा जाए तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां लोगों को एक ओर अच्छी शिक्षा दे रहा है। वही इस तरह के परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। जहां से लोग अपराध की ओर बढ़ना कहीं ना कहीं गलत है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.