शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

Video | Dewas - करंट लगने से दो भाई झुलसे, एक की मौत, गेल गैस का कनेक्शन करते समय पाइप हाईटेंशन लाइन से जा लगा | Kosar Express

 


देवास। शिवशक्ति नगर में गैल गैस के पाईप फिटिंग करने के दौरान कार्य कर रहे जय पिता करण सिंह चौहान व आकाश चौहान दोनों निवासी त्रिलोक नगर इटावा को करंट लग गया। गैस लाइन का कनेक्शन करते समय हाई टेंशन लाइन में पाइप अटकने से दोनों झुलस गए। दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे है, और दोनों कॉन्ट्रेक्ट पर काम किया करते थे। एक भाई छत पर कार्य कर रहा था तो दूसरा नीचे की और था। पाईप ऊपर की चढ़ाने में अचानक से हाइटेंशन लाईन में पाइप लग गया और छत पर कार्य कर रहा युवक नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां गंभीर युवक का उपचार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.