बुधवार, 18 नवंबर 2020

Dewas - एम जी रोड पर युवक ने मारी युवती को गोली | Kosar Express

 


देवास। शहर के एम जी रोड पर एक गोली कांड हो गया। युवक ने युवती को गोली मार दी।


जानकारी अनुसार युवती का नाम वर्षा झलपड़िया है जो एम जी रोड पर ही एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी। भूपेश शिवहरे नामक युवक ने युवती को गोली मारी है। बताया जा रहा है युवती को कमर पर गोली लगी है। घायल युवती को गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ युवती का उपचार चल रहा। गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चला है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.