Saturday 5 September 2020

Video | Dewas - मुखर्जी नगर में हुए हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, वर्चस्व की लड़ाई के चलते की गई थी युवक की चाकू मार कर हत्या | Kosar Express

 

देवास। थाना सिविल लाईन अंतर्गत मुखर्जीनगर में एमआर-08 रोड अवि चाय कैफे के सामने आदर्श उर्फ सजल त्रिपाठी पिता कमलकांत त्रिपाठी निवासी राजाराम नगर की चाकूओं से हमला कर हत्या की गई थी। जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक : - 364/2020 धारा -294,324,147,148,149,149,307,302 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों द्वारा किये गये इस हत्याकाण्ड से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित होकर सनसनी फैल गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा.शिवदयाल सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डाबर तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिहं चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री संजयसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा लगातार अथक प्रयास एवं सूझ बूझ मुखबिर सूचना के आधार एवं सायबर सेल की टीम की मदद से घटना में संलिप्त फरार आरोपीगणों को आज दिनांक 05.09.2020 को प्रकरण चार आरोपी शुभम चौहान पिता संतोष चौहान जाति माली उम्र 24 वर्ष निवासी रानीबाग देवास, शैलेन्द्र शर्मा उर्फ मंगल शर्मा पिता कमलकिशोर शर्मा जाति सुतार उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू मुखर्जी नगर देवास हाल पता गुरूकृपा किराने के पास बीमा रोड़ देवास, शिव कुमार रघुवंशी पिता जय सिंह रघुवंशी जाति रघुवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी , थाना आरोनो जिला गुना (म.प्र.) हाल पता दीपिका फर्नीचर के ऊपर, उत्सव वाटिका के सामने, बीमा रोड़ देवास और विनित गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी MIG / 209 विजय नगर देवास हाल पता खालसा चौक, निरंजन पुर इन्दौर को उज्जेन नानाखेड़ा बस स्टेण्ड के पास से पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी शुभम चौहान और शैलेन्द्र शर्मा उर्फ मंगल शर्मा से घटना में प्रयुक्त लोहे के 02 चाकू रक्त रंजित आरोपियों से बरामद किये गये है । 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक संजय सिंह के साथ - साथ उनि विजेन्द्र सिंह सोलंकी , सउनि राकेश बाबू शर्मा , एआर परमार , पीएसरावत , प्रआर संतोष रघुवंशी , केशव सिंह , विमल व्यास , अशोक चौधरी , आरक्षक संतोष रावत , विनय सिंह भदौरिया , रवि पटेल , लोकेश मुकाती , शिवप्रताप सिंह सेंगर , धर्मवीर सिह , राहुल चावड़ा , पंकज अजनोदिया , कुलदीप सिंह सिकरवार , रोहित सिंह , रायचंद झोडिया , साजन सिंह , विनोद जायसवाल , केतन सिंह , सुरपाल , मआर नैना खान , रीना सोलंकी एव ममता परमार सैनिक निलेश चौधरी , ज्ञानेन्द्र द्विवेदी , सुमित शर्मा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.