Saturday 26 September 2020

Video | Dewas - चूड़ी बखाल में अपने नाना-नानी के घर रह रहा बालक हुवा लापता, 11 महीने बीत जाने के बाद भी नही ढूंढ पाई पुलिस | Kosar Express

मजबूर माता-पिता ने प्रेस वार्ता कर सुनाया अपना दर्द, साथ ही देवास पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल


देवास। शनिवार को प्रेस वार्ता कर पीड़ित माता पिता ने अपना दर्द सुनाते हुवे कहा कि उनका बेटा 11 माह पहले चूड़ी बखाल में अपने नाना नानी के घर से लापता हो गया था। बालक बेक समोसा खाने का कह कर घर से निकला था, लेकिन आज तक वापस घर नही पहुंचा है, जिसकी गुम सुदग़ी की रिपोर्ट सीटी कोतवाली थाने पर दर्ज करवाई थी। आपको बता दे कि मोहम्म दानीश खिलजी दिनांक 4/10/2019 को अपने घर से लापता हुवा है। बेटे के पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने हर संभव कोशिश कर ली है जिसने जहां बताया वहां वहां जाकर तलाश की लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित माता पिता रोते बिखलाते कई हुवे कई बार उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा की लेकिन उन्हें अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। देवास पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस का उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला है। यंहा की सायबर सेल क्राइम ब्रांच सब फेल है। अपने स्तर पर एनजीओ खोया पाया संस्था नई दिल्ली चाइल्ड हेल्प लाइन व सोशल मीडिया पर भी बच्चों को तलाशने की भरसक प्रयास कर किया गया वंही ₹51000 की राशि का इनाम भी रखा गया है। आज में दोबारा प्रेस वार्ता के माध्यम से आप लोगो से गुजारिश करता हूँ। मेरे बच्चे को ढूंढने में मेरी मदद करे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.