Saturday 26 September 2020

Dewas - निजी विद्यालयो एवं महाविद्यालयो द्वारा फीस के लिए अनावश्यक दबाव न बनाया जाए, ABVP ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Kosar Express

 


देवास। कोरोना काल के वर्तमान समय में निजी विद्यालयों, महाविद्यालयो, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच निर्मित स्थिति को लेकर अभाविप ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, विधायक गायत्रीराजे पवार भी जिलाधीश कार्यालय में उपस्थित थी। अभिभावकों ने उनसे भी चर्चा की।नगमंत्री राजवर्धन यादव ने बताया कि विगत कई माह से कोरोना महामारी से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है। इसका असर सभी की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा है। शिक्षा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है। ऐसे समय में अभिभावकों, निजी विद्यालय, महाविद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन परिस्थितियों के बाद शिक्षण कार्य अबाध्य रूप से चल सके और विद्यार्थियों की रूचि भी अध्ययन में बनी रहे। इस हेतु सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है। हमारी प्रमुख मांग है कि अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए निजी विद्यालयो एवं महाविद्यालयो द्वारा शुल्क के लिए अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। विद्यार्थी को शुल्क जमा न करने के अभाव में विद्यालय या महाविद्यालय से नहीं निकाला जाएगा एवं ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा। जो छात्र विद्यालय या महाविद्यालय परिवर्तित करना चाहते हैं। उससे नवीन सत्र का कोई भी शुल्क नही लिया जाए। जिले के शासकीय विद्यालयों एवम महाविद्यालयो की सीटों को बढ़ाया जाए। कई विद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं। कईयों को अप्रैल माह का भी वेतन नहीं दिया है। इसका विपरीत असर शिक्षकों की मानसिक अवस्था पर भी पड़ रहा है। विद्यालयो द्वारा शिक्षकों एवम अन्य कर्मचारियों का वेतन दिया जाना अनिवार्य किया जाए। जो विद्यालय इस में असमर्थ हैं उनकी बैलेंस शीट को चेक किया जाए, यदि विद्यालय वास्तव में सक्षम नहीं है तो शासन द्वारा कोई योजना इन विद्यालयों हेतु लाई जाए। अभाविप ने मांग की है कि उपरोक्त बिंदुओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। जिलाधिश महोदय सहित पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, विधायक गायत्रीराजे पवार ने भी विषय को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.