Wednesday 26 August 2020

Video | Dewas - जितना तुमने परेशान किया है करिश्मा उतना तुम परेशान होगी - रिंकू राजानी ने सुसाइड नोट में लिखा करिश्मा का नाम, ये करिश्मा कौन है? | Kosar Express

रिंकी राजानी की मौत संदिग्ध, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, सिंधी समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की

  


देवास। फौजी नगर में दो दिन पूर्व, पूर्व में सिंधी समाज की लड़की को एक मुस्लिम समाज के लड़के से प्रेम विवाह की कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ी, उसी विषय को लेकर आज सिंधी समाज के लोग देवास एसपी को एक ज्ञापन दिया और इस हत्या या आत्महत्या की उचित जांच करने की मांग की। फौजी नगर निवासी एक महिला की रविवार रात को संदिग्ध मौत हो गई थी। महिला द्वारा एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई। महिला की लाश को पति इरफान अली उर्फ हैप्पी जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और बताया कि इस ने फांसी लगा ली इसके बाद से ही पति फरार है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है “जितना तुमने परेशान किया है करिश्मा उतना तुम परेशान होगी।” रिंकू राजानी नामक उक्त महिला ने कुछ साल पहले इरफ़ान अली (हैप्पी) नामक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था। महिला की मौत को लेकर सिंधी समाज के लोगों व परिवार जनों का आरोप है कि महिला को शादी के बाद से ही हैप्पी परेशान कर रहा था। साथ ही हैप्पी का किसी और महिला से भी अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर महिला ने सुसाइड की है। समाज द्वारा हैप्पी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। वही सूत्रों से पता चला है कि हैप्पी के चाल चलन ठीक नहीं थे, रिंकू को भी उसने प्रेम जाल में फंसा कर उससे प्रेम विवाह किया था। उसके बाद भी उसके करिश्मा नाम की अन्य महिला से भी संबधं थे। जिसके चलते रिंकू को सुसाइड करना पड़ी। पुलिस प्रशासन को इसकी जाँच कर कार्यवाही करना चाहिए। वही करिश्मा कोन है? इस विषय को भी गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी और माँ बाप की बेटी को सुसाइट न करना पड़े। ज्ञापन के समय सिंधी समाज के अध्यक्ष विष्णु तलरेजा व समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, अशोक लखमानी, सोनू खेटवानी सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.