Thursday 30 July 2020

Dewas - अतिक्रमण का विरोध करते हुए महिला ने खुद को पेट्रोल डाल कर लगाई आग | Kosar Express

अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले पर पथराव, 1 पटवारी घायल,11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज


देवास। देवास की सतवास तहसील के अतवास में एक महिला ने खेत मे खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह दिल दहलाने वाली घटना उस समय हुई जब प्रशासन की टीम लाव लश्कर के साथ इस महिला के खेत पर पहुंच गई महिला के खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल लगी हुई थी पर प्रशासन ने जेसीबी ले जाकर सोयाबीन की फसल को उखाड़ना शुरू कर दिया। महिला उसके परिजन ने इस बात का विरोध किया और पर प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी जेसीबी मशीन फसल को उजाड़ते हुए आगे बढ़ गई। फसल नष्ट होते देख महिला ने पहले तो अपने ऊपर पेट्रोल डाला उसके बाद प्रशासन के सामने पहुंचकर माचिस की तीली से अपने आप को आग के हवाले कर दिया महिला के पति का आरोप है की उसकी पत्नी सावरा बी ने खड़ी फसल को बर्वाद ना करने का बार बार प्रशासन से अनुरोध किया पर किसी ने एक नही सुनी ।


महिला जली नही है मामूली झुलसी है, बंद रास्ता का निराकरण करने प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पहुची थी।

एडिशनल एसपी देवास 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.