बुधवार, 29 जुलाई 2020

Dewas - शराब पीने से रोकने पर पति ने की चाकू मारकर पत्नी की हत्या, पति ने खुद को भी मारे चाकू | Kosar Express



देवास। पुलिस थाना सिविल लाईन देवास क्षेत्रांतर्गत त्रिलोकनगर निवासी दीपक कदम जो कि श्रीजी फूड प्लांट मक्सी में काम करता है, दीपक कदम द्वारा शराब पीनें की लत के कारण काम पर नही जानें की बात पर रोज अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। रोज के विवाद को उसके 11 वर्ष के बालक द्वारा सुलह-समझौता कराया जाता था। आज दिनांक 28/07/2020 के प्रात: 09:00 -09:30 के मध्य काम पर जानें एवं शराब पीनें की बात पर दोनो पति-पत्नीी के  सुबह से ही विवाद हो रहा था जिसके परिणामस्वरूप दीपक कदम ने अपनी पत्नी लीना कदम को हत्या  करनें की नियत से शरीर पर 5 जगह चाकू से वार कर दिया। डायल 100 एवं 108 से महिला को अस्पताल लाया गया जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई । उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना सिविल लाईन,देवास में अपराध क्रमांक-305/2020 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है।  आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है विवेचना जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.