Saturday 30 May 2020

Dewas - देवास जिले में हायर सेकंडरी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन | Kosar Express



देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकान्‍त पाण्‍डेय ने आदेश जारी कर देवास जिला अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित शेष बची हायर सेकंडरी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों का परिवर्तन किया है।
  
जारी आदेशानुसार माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 10 बीएनपी परीक्षा केन्‍द्र को केंद्रीय विद्यालय बीएनपी देवास, श्री नारायण विद्यालय क्रमांक 1 देवास परीक्षा केन्‍द्र को श्री कृष्णाजीराव पंवार शासकीय महाविद्यालय देवास, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ परीक्षा केन्‍द्र को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ तथा उत्कृष्ट उच्‍चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ परीक्षा केन्‍द्र को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनकच्छ में परिवर्तित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्‍डरी की शेष बची परीक्षाए 09 जून से 16 जून 2020 तक प्रात: 09 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 02 से 05 बजे तक दो पारियों में आयोजित किया जाना है। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्‍टेंसिग का पूर्णत: पालन करवाते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। पूर्व परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्‍टेंसिग का पालन कराया जाना संभव नहीं होने की स्थिति में परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। 

1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.