Tuesday 5 May 2020

Dewas - सेना से रिटायर्ड होकर आए जवान का देवास पुलिस ने किया उनके घर पहुचकर सम्मान | Kosar Express



देवास। सेना के जवान MS सोलंकी पिछले दिनों रिटायर्ड हुए थे। उनका स्वागत करने सीएसपी अनिल सिंह राठौड़, ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा, टी आई कोतवाली महेंद्र सिंह परमार , टी आई नाहर दरवाजा शैलेन्द्र सिंह मुकाती, टी आई सिविल लाइन योगेंद्रसिंह सिसोदिया, टी आई ओद्यौगिक क्षेत्र प्रतिष्ठा राठौड़ सहित समस्त पुलिस बल पहुँचा । इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने भी ताली बजाकर स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.