Friday 6 March 2020

Video | Dewas - ज्वेलर्स की दुकान से तीन बदमाश दिन दहाड़े ले उड़े थे सोने चांदी से भरे जेवर का बैग | Kosar Express


देवास। विकासनगर रश्मि ज्वेलर्स की दुकान से कुछ दिन पहला तीन बदमाश दिन दहाड़े सोने चांदी से भरे जेवर का बैग ले उड़े थे। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जबकि दो फरार हैं।

पुलिस के अनुसार फरियादी शुभम पिता कमलकुमार सोनी उम्र 25 निवासी विकासनगर ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को वह उसकी दुकान रश्मि ज्वेलर्स का ताला खोलकर सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग दुकान के अंदर रखकर दुकान के सामने मंदिर में दर्शन करने चला गया था। इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार अज्ञात तीन व्यक्ति दुकान के अंदर से वह बैग उठाकर चंपत हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 3 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था। एसपी कृष्णावेणी देशावतु के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर व सीएसपी अनिलसिंह राठौर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। नवागत थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र प्रतिष्ठा राठौड़ ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल के साथ करण पिता राजेंद्र उम्र 20 निवासी कंजर डेरा धतुरिया रोड को काफी प्रयास के बाद घेराबंदी कर पकड़ा। उससे सख्ती से पूछताछ की तो काफी प्रयास के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अन्य दो आरोपीयों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.