Monday 9 March 2020

Video | Dewas - लेडी सिंघम को मिली बडी सफलता, अवैध पिस्टल बेचने-खरीदने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में, बाइक चोर गिरोह के तीन व अवैध पिस्टल के दो आरोपी गिरफ्तार, 5 बाइक व एक पिस्टल जब्त | Kosar Express


देवास। आगामी त्योहारों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्णावेनी देसावतु द्वारा अवैध हथियारो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में नाहर दरवाजा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भोपाल रोड बायपास चौराहे से दानिश उर्फ छोटा पठान पिता गुलाम गोस शेख उम्र 18 वर्ष निवासी जयश्री नगर को एक देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिससे सख्ती से पूछताछ की गई जिस पर उसने बताया कि उसके द्वारा अपने साथी पृथ्वीराजसिंह सिसौदिया पिता महेन्द्र सिंह सिसौदिया उम्र 20 साल निवासी पुराना जेल रोड के साथ मिलकर बमनाला खरगोन के सिकलीगर से 4 देशी पिस्टल, 2 देशी कटटा एवं 2 कारतूस खरीद कर लाना और उनमे से 2 पिस्टल देवास मे बेचना बताया, आरोपी दानिश की जानकारी पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, आरोपी दानिश के साथी पृथ्वीराजसिंह सिसौदिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक देशी कटटा बरामद किया गया। आरोपीयो द्वारा बेची गई दो पिस्टल मे से एक पिस्टल अमित उर्फ गोलू पिता प्रेमनारायण परमार उम्र 22 साल नि० मिश्रीलाल नगर से बरामद की गई, आरोपी दानिश द्वारा एक पिस्टल विशाल उर्फ गोलू पिता विनोद शर्मा निवासी जवाहर नगर को बेची गई थी। जिसकी तलाश उसके घर पर करने पर आरोपी विशाल नही मिला। उक्त कार्यवाही मे अभी तक 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कटटे एवं 2 कारतूस कीमती करीब 62 हजार रूपए सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी विशाल उर्फ गोलु पिता विनोद शर्मा फरार है।

बाइक चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 बाइक व एक पिस्टल जब्त
सी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि विगत कई दिनों से मोटर सायकिल चोरी की घटनाएं भी बहुत हो रही थी। जिसको लेकर आज थाना कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बस स्टैंड के पास से बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लड़को को पकड़ा जिनमें गोलू उर्फ दीपक पिता मेहरबान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी लोंदिया थाना सुंदरसी जिला शाजापुर हाल मुकाम न्यू देवास व विजेंद्र सिंह पिता रंजीत सिंह निवासी ग्राम चंदा खेड़ी थाना सोनकच्छ हाल मुकाम ढांचा भवन से गाड़ी के सम्बंध में पूछताछ की गई जिसके चलते उनके पास बाइक के कागज नहीं मिले थे। गोलू उर्फ दीपक की तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी पिस्टल मय राउंड सहित जब्त की गई। आरोपी से वाहनों के बारे में सख्ती से जब पूछताछ की गई तो विभिन्न स्थानों से 4 बाइक चुराना कबूल किया था। आरोपियों ने बताया कि एक बाइक आरोपी देवराज पिता फूल सिंह निवासी ग्राम छायन थाना सोनकच्छ को बेची थी। आरोपी के बताए अनुसार देवराज के कब्जे से बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना गोलू अपने साथी विजेंद्र सिंह के साथ बाइक चोरी की घटना में लिप्त था। पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने दोनों अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने पर टीम को बधाई दी साथ ही टीम को उचित पुरुस्कार देने की घोषणा भी की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.