मोहर्रम कमेटी की वजह से पुलिस और पब्लिक आमने-सामने
लगाए मोहर्रम कमेटी हाय हाय के नारे
देवास। सुभाष चौक में बड़े साहब की दौड़ के दौरान पुलिस और पब्लिक आमने सामने हो गई। दरअसल मोहर्रम कमेटी द्वारा बड़े साहब की दौड़ करवाई जा रही थी, जो उनसे सम्भल नहीं पाई और उन्हें पुलिस प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा। जिसके चलते पुलिस द्वारा दौड़ रुकवाने का प्रयास किया गया। वहां पर मौजूद एसपी, सीएसपी ने अपने पुलिस बल के द्वारा काफी देर तक समझाइश देने के बाद दौड़ को रुकवा दिया और मौके पर काबू पा लिया। इसी दौरान पुलिस और बड़े साहब की दौड़ लगा रहे युवाओं में जमकर बहस हुई और बड़े साहब की खींचतान भी हुई। भीड़ द्वारा मोहर्रम कमेटी हाय हाय के नारे भी लगाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.