बुधवार, 7 अगस्त 2019

Video | Dewas - तबादला निरस्त होने के बाद एसडीएम के वही तीखे तेवर, सौरभ दूध डेयरी के लिए सैंपल | Kosar Express


देवास। देवास के सक्रिय एसडीएम जीवन सिंह रजक द्वारा गत दिनों शहर की दूध डेयरीयों और अन्य स्थानों पर जांच के बाद उनका तबादला हो जाने पर प्रेस-पब्लिक ने इसका विरोध किया था, डेयरी संचालक खुश होकर मिठाई बांटते भी दिखाई दिए और कहते रहे कि साहब को तेज नहीं चलना चाहिए। श्री रजक का तबादला रुकते ही उनके मुंह लटक गये। एक बार फिर आज श्री जीवन सिंह ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहकर बिलावली स्थित सौरभ दूध डेयरी पर जांच की व दूध, घी के सैंपल लिए और कई कमियां पाए जाने पर उनको सुधारने का कहा, वहां के कर्मचारियों का रूटीन मेडिकल टेस्ट भी नहीं होता हैं, उसको भी रूटीन में करने का कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.