मंगलवार, 6 अगस्त 2019

Video | Dewas - परिवहन दल ने वाहनों से वसूले एक लाख साठ हजार रुपये, 16 वाहन जप्त व 30 वाहनों पर चालानी कार्यवाही | Kosar Express


देवास। भोपाल बायपास पर देवास - उज्जैन परिवहन विभाग जांच दल द्वारा संयुक्त रूप से बिना परमिट और बकाया टैक्स के वाहनों पर कार्रवाई करने सहित ओव्हर लोडिंग बसों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की गई। इस संबंध में उज्जैन परिवहन उड़न दस्ते के निरीक्षक अशोक शर्मा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वह 16 वाहनों को जप्त किया व 30 वाहनों से एक लाख साठ हजार रुपये की वसूली की गई इस मौके पर देवास डीटीओ जया वसावा भी अपने सहयोगियों के साथ कार्रवाई में शामिल रही वाही उज्जैन उड़न दस्ते के सहयोगी भी इसमें शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.