देवास। जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदय नगर से इंदौर जा रही राठौर ट्रैवल्स की यात्री बस आज शाम उदय नगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई वहीं 25 से अधिक घायल हो गए हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उदय नगर से इंदौर की ओर जा रही राठौर ट्रैवल्स की बस MP41P0448 मिर्जापुर और सबलगढ़ के बीच तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गये हैं जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हैं सूचना मिलने पर उदय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पांच को इंदौर रैफर किया गया हैं। घायल अधिकतर आदिवासी हैं जो उदय नगर में हाट बाजार कर वापस अपने गांव जा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.