Saturday, 8 June 2019

Jhabua - मेघनगर मे जल संकट को देखते हुए थांदला विधायक वीरसिंग भुरिया द्वारा दो नवीन टैंकरों की दी गई सौगात | Kosar Express

आम जनता ही मेरा परिवार वीर सिंग भुरिया विधायक थांदला


झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर में बढ़ते हुए जल संकट को देखते हुए समस्त जनप्रतिनिधि के द्वारा एक ही निवेदन पर लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंग  भूरिया ने तुरंत दो टैंकर आश्वस्त नहीं किया बल्कि तुरंत मंगवा कर नगर को एक सौगात दी जिससे नगर में बढ़ती हुई जल संकट पर काफी हद तक राहत मिलेगी नगर वासियों ओर नगर परिषद ओर समस्त जनप्रतिनिधि ने विधायक का दिल से आभार माना एवं हमेशा इसी तरह नगर के लिए विधायक महोदय काम करते रहे यही शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर नगर परिषद सीएमओ परिषद स्टॉप सभी कार्यकर्ता नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण  मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.