झाबुआ। (रहीम शेरानी) मेघनगर ईद आई खिल गई कलियां दिले नाशाद की हर तरफ से आवाज आती है। मुबारकबाद की उक्त नजारा मीठी ईद पर डाक बंगले में आयोजित ईद मिलन समारोह में देखने को मिला। अवसर था भारतीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह मे भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, की अध्यक्षता में थाना प्रभारी मेघनगर श्री आरती, चराटे वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरुषोत्तम प्रजापत, कवि निसार पठान, ने कविता के माध्यम से तो डॉक्टर अयुब ने हदीस का हवाला देते हुए एकता और भाईचारे की बात कही। इस अवसर पर डॉक्टर किशोर पडवाल, भरत मिस्त्री, प्रकाश भडारी, अनुप भडारी, पंकज बडोला आदी ने अपनी बात रखी इस अनेखे कायकम को खुब सराहना हुई इस अवसर पर बोहरा समाज से अलि असगर बोहरा, पुलिस विभाग के श्री झाला साहब, पत्रकार रहीम शेरानी, भूपेंद्र बरमंडलिया, फारुख शेरानी, सुमित जैन, मनीष नाहटा जैन, निसार शेरानी, जियाउल हक कादरी, कयूम खान, राजेश भंडारी, प्रकाश प्रजापति संजय श्रीवास गणेश प्रजापत, युसूफ शेरानी, जयेस झामर, जाकीर शेख, आदी उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित थे सफल संचालन निलेश भानपुरीया ने किया व आभार रहीम शेरानी ने माना।
झाबुआ। (रहीम शेरानी) मेघनगर ईद आई खिल गई कलियां दिले नाशाद की हर तरफ से आवाज आती है। मुबारकबाद की उक्त नजारा मीठी ईद पर डाक बंगले में आयोजित ईद मिलन समारोह में देखने को मिला। अवसर था भारतीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह मे भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, की अध्यक्षता में थाना प्रभारी मेघनगर श्री आरती, चराटे वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरुषोत्तम प्रजापत, कवि निसार पठान, ने कविता के माध्यम से तो डॉक्टर अयुब ने हदीस का हवाला देते हुए एकता और भाईचारे की बात कही। इस अवसर पर डॉक्टर किशोर पडवाल, भरत मिस्त्री, प्रकाश भडारी, अनुप भडारी, पंकज बडोला आदी ने अपनी बात रखी इस अनेखे कायकम को खुब सराहना हुई इस अवसर पर बोहरा समाज से अलि असगर बोहरा, पुलिस विभाग के श्री झाला साहब, पत्रकार रहीम शेरानी, भूपेंद्र बरमंडलिया, फारुख शेरानी, सुमित जैन, मनीष नाहटा जैन, निसार शेरानी, जियाउल हक कादरी, कयूम खान, राजेश भंडारी, प्रकाश प्रजापति संजय श्रीवास गणेश प्रजापत, युसूफ शेरानी, जयेस झामर, जाकीर शेख, आदी उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित थे सफल संचालन निलेश भानपुरीया ने किया व आभार रहीम शेरानी ने माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.