मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

Jhaua - मेघनगर मुकेश चाय वाले की लाश सामुदायिक भवन टुटी माता पर मिलने से सनसनी फेली | Kosar Express
















झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर में मुकेश पिता कालू मुणीया उम्र 22 वर्ष निवासी बेडावली मेघनगर आजाद चौक पर चाय की दुकान लगाने वाले मुकेश पिता कालू मुणिया दिनांक 13 अप्रैल से घर से फुट तालाब मंदिर पर जा रहा हूं बोलकर निकला था। जब रात को घर नही आया तो परिजनों ने सुबह बहुत खोजा लेकिन नही मिला फोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन भी बंद बता रहा था। बताते हैं कि अक्सर घर से बिना बताए भी चला जाता था इसलिए परिजनों ने सोचा के आ जाएगा लेकीन वो नही आया उसकी मौत की खबर आ गई। मेघनगर टूटी माता के पास बने सामुदायिक भवन पर किसी की लाश फुली हुई पडी है ऐसी सूचना पुलिस को सरपंच के द्वारा दी गई सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और पंचनामा बनाकर लाश का पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। मौत का कारण अभी अज्ञात है। लेकिन मेघनगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.