झाबुआ। (रहीम शेरानी) अलीराजपुर छकतला बखतगढ़ थाना अन्तर्गत आज दोपहर एक बक्सा मिला जिसे खोल कर देखने पर देशी टाईम बम जैसा दिखा जिस पर लगी घड़ी मे 3 बजे का टाईम भी सैट किया हुआ था। जिसको देखते ही नगर मे सनसनी फैल गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुची। और उस जगह को सुरक्षित किया। अलीराजपुर पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये और मौके का मुआयना किया फिलहाल पुलिस ने छकतला चौकी के समीप इन्दिरा आवास परिसर कै मेदान मे बेरीकेट लगाकर जगह को सुरक्षित कर दिया ताकी आम लोग वहा न जा सके। इन्दौर रेंज ग्रामीण के डी, आय जी, धर्मेन्द्र चौधरी ने विशेषज्ञो की टीम रवाना की है।
बम स्कॉड ने पुष्टि की है की सामग्री विस्फोटक ही थी। जिससे बड़ा हादसा होते हुए बचा। पुलिस अधीक्षक ने जनता से निवेदन किया है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सुचना दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.