Monday 11 March 2019

Jhabua - अब्दुल्ला ने करवाया कुए को साफ | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर वार्ड क्रमांक 6 के शेरानीपुरा में वर्षों से कूड़ा करकट व गंदगी से सराबोर 80 साल से भी अधिक पुराने कुए को  वार्ड के जागरूक नागरिक अब्दुल्ला ( इमरान शेख ) ने  वार्ड वासियों की लगातार शिकायत पर उक्त गंदगी से भरे कुए को नगर परिषद के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देकर कुए की तत्काल सफाई करने को कहा अब्दुल्ला के एक फोन पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने आकर गंदगी से सराबोर कुए को गंदगी से मुक्त कर दिया ! गंदगी से मुक्त हुए कुए को देख वार्ड वासी बड़े पसंद है  और बताते हैं कि यह कुआं वार्ड वासियों की प्यास बुझाता था लेकिन देखरेख के अभाव में लोग इसमें गंदगी डालने लगे वार्ड वासियों का कहना है कि अगर इस  कुए पर फिल्टर प्लांट लग जाए तो काफी लोगों के सुखे कंठो को यह कुआं तर कर  सकता है ! वार्ड के जागरूक नागरिक अब्दुल्ला के द्वारा किये गए इस नेक कार्य की लोग प्रशंसा कर रहे हैं !

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.