झाबुआ। (रहीम शेरानी) थांदला किसान हमारे अन्नदाता हैं किसानों के विकास लिए मैं सदैव संकल्पित एवं समर्पित रहूंगा। उक्त बातें ग्राम पंचायत मछलाईमाता में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंग भूरिया ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण किसान कर्जा माफी योजना के तहत किसानों की फसल ऋण माफी योजना के आयोजन में कही।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चुनाव से पूर्व की गई महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें किसानों के ₹ 2 लाख तक के कर्ज़ माफी की घोषणा की गई थी। थांदला विधानसभा के हजारों किसानों का करोडों राशि के कृषि कर्ज माफ किए गए।विधायक वीरसिंग भूरिया ने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र का किसान हमारा अन्नदाता है किसानों ओर गरिबो के हित में जो भी समस्या आएगी उसके निदान हेतु हम शासन से हर स्तर पर समाधान करने का प्रयास करते रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन की हर योजना जो हमारे किसानों के हित में होगी उसे सम्पूर्ण थांदला विधानसभा के हर किसान, बेरोजगार एवं क्षेत्र की जनता को लाभान्वित कराने के लिए लाई जाएगी । क्षेत्र के विकास के लिये सदैव संकल्पित एवं समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, सरपंच रामचन्द्र वसुनिया, जयसिंग वसुनिया आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.