देवास। बागली से 4 किलोमीटर दूर कैलाश नगर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें 4 व्यक्तियों को चोट आई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए बागली अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार बागली के कैलाश नगर के पास बाईक एमपी 41 एमवाई 3509 की दूसरी बाइक एमपी 41 एमएम 5372 से आमने सामने भिड़ंत हो गई , सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और 4 घायलो को प्राथमिकी उपचार देते हुए बागली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से एक की गंभीर हालत देखते हुए देवास रेफर किया। घायलों के नाम अनोखी लाल पिता करण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी श्याम नगर चोपड़ा का रहने वाला है। जो मालीपुरा में शादी में जा रहा था। दूसरे घायल गणेश पिता नारायण सिंह उम्र 18 वर्ष, तरुण पिता बलवंत सिंह उम्र 18 वर्ष, विशाल पिता गणेश उम्र 19 वर्ष तीनों गुवाड़ी निवासी होकर एक ही बाइक पर सवार होकर गुवाड़ी से बागली जा रहे थे।
भिड़ंत मे बाइक सवार अनोखी लाल पिता करण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी श्याम नगर चोपड़ा को सिर मे गंभीर चोट होने के कारण बागली स्वास्थ्य केंद्र से देवास जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी जीवन सिंह और पायलट सचिन पटेल मौके पर पहुंचे और घायल को बागली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.