Tuesday 19 February 2019

Dewas - बारात की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 घायल और 4 गंभीर | Kosar Express


देवास। हरदा से इंदौर बारात लेकर जा रही बस अचानक अलसुबह कन्नौद के पास ग्राम ननासा में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस के अंदर बैठे करीब 13 बाराती घायल हो गए। वही चार  लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए कन्नौद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चार को जो गंभीर रूप से घायल थे। उनको इंदौर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हरदा इंदौर मार्ग पर हरदा से इंदौर बारात लेकर जा रही यादव ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 6241 मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अचानक ग्राम मनासा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान की दीवार तोड़ते हुए पलट गई जिससे बस में सवार बारातियों में चिल्लापुकार मच गई । सूचना मिलने पर पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क पर गतिअवरोधक था। या चालक बस तेज गति से चला रहा होगा।या फिर बस को सड़क से नीचे उतरी होगी इसी कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायलों के नाम पूजा पति अक्षय, लीना पति रमेश,  वैभव पिता शिवप्रसाद, पुष्प राज चारों की गंभीर हालत होने पर इंदौर रैफर किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.