देवास। अनाज मंडी में किसानों ने लगाए ताले लगा दिए। बीते दिनों किसानों का पेमेंट नहीं होने की बात को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान देवास की अनाज मंडी पहुंचे जहां किसानों ने दोनों मंडियों में ताले लगा दिए। मौके पर एसडीएम जीवन सिंह रजक पहुंचे, जहां किसानों और एसडीएम के बीच पेमेंट को लेकर जमकर बहसबाजी भी हुई। किसानों में आक्रोश देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
एसडीएम के जाने के बाद फिर किसानों ने मंडी में ताला लगा दिया। किसान अपनी उपज का पेमेंट कराने पर अड़े हुए थे। किसानों का कहना जबतक उनकी बेची गई फ़सल का पेमेंट नही होगा जबतक मंडी का ताला नही खोलने देगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.