Monday 7 January 2019

'सिमी जेल ब्रेक' कांड की दोबारा जांच करवा सकती है कमलनाथ सरकार, बाला बच्चन ने दिए संकेत | Kosar Express


भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अक्टूबर 2016 में हुए सिमी जेल ब्रेक की दोबारा जांच करवाने पर विचार कर रही है। जेल अधिकारियों की बैठक लेने जेल मुख्यालय पहुंचे थे, तब ये बात जेल मंत्री बाला बच्चन ने कही।



जेल मंत्री ने कहा कि सिमी जेल ब्रेक के मामले में सीएम कमलनाथ से चर्चा कर दोबारा जांच पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जेल ब्रेक से जुड़ी तमाम रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे। जररूत पड़ने पर जांच कराएंगे। बच्चन ने कहा कि जेलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।



उन्होंने कहा कि कैदियों को अस्पताल ले जाने के दौरान भी अब पहले से ज़्यादा सुरक्षा रहेगी। साथ ही, अलग से अस्पताल में बने वार्डों में सुरक्षाकर्मी भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के गृह क्षेत्र में नई केंद्रीय जेल बनेगी और बजट 160 करोड़ का रहेगा।




भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक का ये मामला 2016 का है।
-30-31 दिसंबर, 2016 की दरम्यानी रात को भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक कर सिमी के आठ विचाराधीन क़ैदी भाग निकले थे.
-बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में सभी कैदी मारे गए थे
-जांच आयोग ने माना कि घटना के लिए 10 अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार हैं
-इस घटना की जांच करने का जिम्मा सरकार ने सात नवंबर 2016 को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसके पांडे को सौंपा था

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.