मंगलवार, 29 जनवरी 2019

Video | Dewas - नजूल की भूमि पर अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही ममता महिला बैंक के दस्तावेज तथा सामग्री बिल्डिंग से बाहर फेकी | Kosar Express


देवास। कलेक्टर परिसर मे स्थित ममता महिला बैंक कि सभी सामग्री तहसीलदार की मौजूदगी में बिल्डिंग से बाहर निकाल दी। अलमारी लाकर सभी दस्तावेज उपायुक्त सहकारिता के अधिकारी बीएस बाल के की सुपुर्दगी में दिया। यहां मामला लंबे समय से चल रहा था, नोटिसओं के बावजूद भी ममता महिला साख सहकारी संस्था द्वारा संस्था के कर्ताधर्ता द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था। कलेक्टर कैंपस में निर्मित नजूल की बिल्डिंग कई वित्तीय अनियमितताओं और मनमानी अव्यवस्थाओं के गंभीर शिकायतों की वजह से चल रही है जांच ममता महिला साख सहकारी संस्था आरोपों के कटघरे में संस्था के जिम्मेदार संस्था को लंबे समय से बचाने का प्रयास कर रही है। संस्था द्वारा कई तरह के कारनामे कर के सदस्य को धोखे में रखा है, जिन्हें उजागर करने की हर तरफ अब मांग उठने लगी है और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की आस जगी है। ममता महिला सहकारी संस्था को अनाधिकृत रूप से किराए पर दिया गया था समस्त शिकायतों और हर बिंदुओं पर की जाएगी जांच होगी और बडा खुलासा किया जएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.