गुरुवार, 17 जनवरी 2019

Video | Dewas - बस स्टैंड पर बस को लेकर ट्रैफिक पुलिस से हुआ चालक का विवाद, जमकर हुई बहसबाजी | Kosar Express

उज्जैन रुट की निजी बसे और सूत्र सेवा की बसे इटवा बस स्टैंड से संचालित होने का मामला
 

देवास। आए दिन हो रहे विवाद को लेकर प्रशासन और पुलिस ने निर्णय लिया कि दोनों ही बसें सूत्र सेवा बस और निजी बस 16 जनवरी से महात्मा गांधी बस स्टैंड से संचालित नहीं होगी। सूत्र सेवा बस और निजी बस दोनों बसें इटावा बस स्टैंड और पुराना आरटीओ कार्यालय से संचालित होगी। 

लेकिन देवास-उज्जैन संचालित होने वाली निजी बस और सूत्र सेवा बस महात्मा गांधी बस स्टैंड पर पहुंच गई। जिसको लेकर सूत्र सेवा बस चालक की मौके पर मौजूद ट्रैफिक के जवान से जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान ट्रैफिक के जवान जमकर बरसे। बस चालक का कहना था कि हमारी बसें यही से चलेगी। 

देखें विस्तृत खबर वीडियो मे-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.