गुरुवार, 10 जनवरी 2019

Video | Dewas - चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ा, चोरी की 7 बाइक जब्त | Kosar Express


देवास। लगातार शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर द्विवेदी को वाहन चोरी की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर कोतवाली टीआई महेन्द्रसिंह परमार द्वारा एक टीम गठित कर जगह जगह वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान काले रंग की हिरो होण्डा पेशन जिसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी उसको रोका। बाइक चालक कमल पिता गंगाराम मालवीय निवासी आवासनगर और बबलू चौहान पिता जगदीश चौहान से पुलिस ने बाइक के कागज दिखाने को कहा तो वह वाहन के कागजात नहीं बता पाए। जब सख्ती से पूछा गया तो दोनों ने कबूला के बाइक चोरी की है, इसके साथ ही शहर में अन्य जगहों से बाइक चोरी करना भी कबूल किया। दोनों से पुलिस ने 6 अन्य बाइक जब्त की। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशा करने के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.