Tuesday 29 January 2019

Ujjain - आधी रात को वैन और कार की जोरदार भिड़ंत, 3 बच्चों सहित 12 की मौत | Kosar Express

सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे तभी हुए हादसे के शिकार

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ फंटे के पास सोमवार रात एक बजे भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। सीएसपी नाहरसिंह रावत ने बताया कि वैन और हेक्सा गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत में यह हादसा हुआ।

वैन नागदा से उज्जैन की ओर आ रही थी। इसमें 12 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे। सामने से आ रही कार में ड्राइवर अकेला था। फंटे के पास हुई टक्कर में वैन में सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई।

मरने वाला परिवार उज्जैन की श्रीकृष्ण कॉलोनी का बताया जा रहा है, जबकि वैन महेश नगर की बताई जा रही है।दूसरी गाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। उसे इंदौर रेफर किया है।

मृतकों के नाम

अर्जुन, राधिका (7 साल), बुलबुल (20 साल), कुलदीप (24 साल), राजूबाई (45 साल), रवीना (22 साल), सलोनी (13 साल), धर्मेंद्र (38 साल), सिद्धि (2 साल), शुभम (20 साल) तीजाबाई (55 साल) और चंचल (22 साल) शामिल हैं।

सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उज्जैन सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवार के संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। राज्य शासन ने सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों का निशुल्क समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.