Monday, 28 January 2019

Dewas - अधेड़ की कुएं में गिरने से मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच | Kosar Express


देवास। अधेड़ की कुएं में डूबने से मौत हो गई सूचना मिलने पर 100  डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 

जानकारी के अनुसार बरोठा के ग्राम हापा खेड़ी में रहने वाले फारूक पटेल पिता आलम पटेल आयु 55 वर्ष जो 27 जनवरी से अचानक घर से बिना बताए चले गए थे, सोमवार को उनका भतीजा अफसर पटेल पिता बाबू पटेल 3:30 बजे पास के संतोष चौकीदार के कुए पर गया तो उसने फारुख पटेल को कुएं में पानी के पाइप को पकड़े हुए देखा, उसने उनको आवाज लगाई और पाइप हिला कर देखा तो वह पानी में गिर गए। सूचना मिलने पर पहले बरोठ थाने की 100 डायल पहुंची और सिंगावदा लोकेशन की 108 एंबुलेंस के ईएमटी अफजल खान और पायलट ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से फारुख पटेल के शव को पंलग के सहारे बाहर निकाला शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.