Friday, 2 November 2018

Video | Dewas - पुलिस ने कार से 27 लाख 40 हजार रुपए पकड़े, 4 बदमाश गिरफ्तार | Kosar Express


देवास। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। जब कार की तलाशी ली तो बैग में लाखों रुपए थे। चारो से पुलिस ने जब पूछताछ की तो कोई ठोस जवाब नही दे पाए। पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो चोरी करके लाना कबूल किया। 


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मक्सी की ओर से एक कार में कुछ संदिग्ध लोग आ रहे है। जिनके पास कोई संदिग्ध वस्तु है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर मक्सी बायपास पर कार एमपी 09 सिटी 8139 को रोका। जब कार की तलासी ली तो उसमें रूपए से भरा बैग मिला। जिसमे 27 लाख 40 हजार रुपए थे। कार से पुलिस ने मुरु खा उर्फ सरफराज पिता गफ्फार 40 वर्ष निवासी खेरवा जागीर, मनावर चौकी, सोहेल पिता जलालुद्दीन 18 वर्ष निवासी रालामंडल उमरबन मनावर, अल्लाह रखा पिता हसन खान 26 वर्ष निवासी खलघाट धामनोद, ताज खान पिता मोहम्मद खान 30 वर्ष निवासी धर्मपुरी ताजपुर को गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.