देवास। नाहर दरवाजा थानातंर्गत पठानकुंआ के लक्ष्मीबाई मार्ग पर एक दो मंजिला मकान में शार्ट सक्रिट के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तीन दमकले और एक वॉटर लॉरी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार पठानकुंआ के लक्ष्मीबाई मार्ग पर रहने वाल दिलशाद पिता अब्दुल गफ्फार के मकान के दूसरी मंजिल में अचानक शार्ट सक्रिट के चलते आग लग गई। सूचना मिलने पर तीन दमकले और एक वॉटर लॉरी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा है कि आग लगने के कारण करीब 1 लाख 20 हजार का नुकसान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.