देवास। देवास-भोपाल रोड़ पर खटांबा के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आयसर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे पुलिया के पास लघुशंका कर रहा एक अधेड़ आयसर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार देवास-भोपाल रोड़ पर खटांबा के पास भोपाल की ओर से आ रही आयसर एमपी 09 जेएफ 0189 अचानक बाइक सवार के सामने आने के कारण अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान पुलिया के पास बजेसिंह पिता कनीराम धाकड़ 60 वर्ष निवासी खटांबा पुलिया के पास लघुशंका कर रहा था। आयसर ने बजेसिंह को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस के ईएमटी पुष्पेन्द्र पाण्डेय और पायलट विपिन पटेल मौके पर पहुंची। बजेसिंह को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने बजेसिंह को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है चालक और क्लीनर आयसर से कूदकर भाग गए। बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.