सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

Video: Dewas - परिवहन विभाग और संभागीय उडनदस्ते ने वाहनों पर की कार्रवाई | Kosar Express


देवास।
चुनाव आयोग के निर्देश पर भोपाल बायपास पर परिवहन विभाग और संभागीय उडऩदस्ते की टीम ने सयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान जिन वाहनों पर अवैध तरीके से नंबर प्लेट लगी थी उन वाहनों पर कार्रवाई कर चालान बनाए गए। जिन वाहनों राजनैतिक पार्टियों के चिन्ह लगे थे उन वाहनों के भी चालान बनाकर मौके पर प्लेट जब्त की। संभागीय उडनदस्ते के टीएसआई शंकर पचोरी ने बताया कि मोटरव्हिकल एक्ट के तहत जिन कारों पर पदनाम लिखे थे उन पर चालानी कार्रवाई की। वहीं बसों और ट्रकों के भी चालान बनाए। बताया जा रहा है कि 90 वाहनों पर कार्रवाई कर 22 हजार 500 रूपए के चालान बनाए गए। कार्रवाई के दौरान परिवहन अधिकारी जया वसावा मौके पर मौजूद थी। सयुक्त कार्रवाई के दौरान एक कार पर पूर्व विधायक लिखा था। वहीं एक अन्य कार पर विधायक लिखा हुआ था। दोनों वाहनों की पदनाम लिखी प्लेट मौके पर निकालकर चालानी कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.