Friday 19 October 2018

Video: Dewas - कुछ इस अंदाज में निकला दशहरा पर आरएसएस का पथ संचलन | Kosar Express


देवास। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी पर परंपरा अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय सेवक संघ का  पथ संचलन निकला।  पथ संचलन संघ स्थान क्लब ग्राउंड राधागंज से प्रारंभ हुआ। पथ संचलन भोपाल चौराहा, कृष्णपुरा, आलोट पायगा, नयापुरा, तुकोगंज रोड, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, गोया, सुतार बाखल, जैन मंदिर, ईदगाह रोड, शुक्रवारिया हाट, चूड़ी बाखल, बस स्टैंड, शामलात रोड, मनकामनेश्वर चौराहा, जवाहर चौक, विजया रोड, मंडी धर्मशाला से भोपाल चौराहा होते हुए पुन: राधागंज क्लब ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुआ। पथ संचलन में विक्रमसिंह पवार भी करीब 10 किलोमीटर पैदल चले और पथ संचलन में सबसे के साथ कदम से कदम मिलाया। पथ संचलन में संघ कार्यकर्ता नवीन गणवेश धारण कर बैंड की धून पर कदम ताल करते हुए चल रहे थे। पथ संचलन का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

पथ संचलन के दोरान आरएसएस वह बैंड जिसकी धुन पर कदम मिलाते है संघ कार्यक्रता

पथ संचलन के दौरान पुलिस के एक जवान को भी संघ कार्यक्रता ने आगे जाने के लिए जगहा नही दी


पथ संचलन में विक्रम का बिना डंडे के शामिल होना बना चर्चा का विषय
पथ संचलन इससे पहले कभी शामिल नहीं हुए और न ही इतनी दूर पैदल चले है। इसको लेकर कहा जा रही है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। वही पूरे पथ संचलन में विक्रम पवार अपने हाथ में डंडा लेकर नहीं चल रहे थे। जबकि संघ के सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में डंडे थे। इसको लेकर भी शहर में अलग-अलग चर्चाए हो रही है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.