देवास। कई सालों से नवरात्रि के पर्व पर भंडारे का आयोजन करने वाले ठाकुर राजेन्द्रसिंह बैस को एक बार प्रशासन ने भंडारे लगाने को लेकर अनुमति नहीं दी। जिस पर उन्होंने चलित भंडारे को चलाने की ठान ली। जिसके बाद श्री बैस ने हर वर्ष नवरात्रि पर चलित भंडारे का आयोजन करते है। चलित भंडारे शहर के हर चौराहे, माता के पंडाल, ग्रामीण क्षेत्रों में 9 दिनों तक सतत चलता है। जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि चलित भंडारे में माता के भक्तों के लिए फरियाल, खिचड़ी, सागपूडी, मिच्चर, पानी के पाउच, चाय को सेवन निशुल्क कराया जाता है। करीब 80 हजार लोग एक साथ इस चलित भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर सकते है।
देवास। कई सालों से नवरात्रि के पर्व पर भंडारे का आयोजन करने वाले ठाकुर राजेन्द्रसिंह बैस को एक बार प्रशासन ने भंडारे लगाने को लेकर अनुमति नहीं दी। जिस पर उन्होंने चलित भंडारे को चलाने की ठान ली। जिसके बाद श्री बैस ने हर वर्ष नवरात्रि पर चलित भंडारे का आयोजन करते है। चलित भंडारे शहर के हर चौराहे, माता के पंडाल, ग्रामीण क्षेत्रों में 9 दिनों तक सतत चलता है। जनपद उपाध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्रसिंह बैस ने बताया कि चलित भंडारे में माता के भक्तों के लिए फरियाल, खिचड़ी, सागपूडी, मिच्चर, पानी के पाउच, चाय को सेवन निशुल्क कराया जाता है। करीब 80 हजार लोग एक साथ इस चलित भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर सकते है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.