देवास। नानूखेड़ा और बड़ीयामण्डु के बीच हाटपिपल्या से सिद्धीगंज जा रही बस अचानक सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार करीब 13 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए हाटपिपल्या के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया।
जानकारी के अनुसार हाटपीपल्या से सिद्धीगंज जा रही रणावत टे्रवल्र्स की बस अचानक नानूखेड़ा और बड़ीयामाण्डू के पास रविवार सुबह करीब 9.30 बजे अचानक बाइक के सामने आने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार करीब 13 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रामेश्वर राठौर और पायलट विनोद पटेल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए हाटपिपल्या के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया।
ये यात्री हुए घायल
बस में सवार रामप्रसाद पिता नाथुलाल, सुमनबाई पति देवकरण, बेगमबाई पति बाबूलाल, शैलेन्द्रसिंह पिता जयसिंह राणा, गंगाराम पिता पूनमचंद्र, केनू पिता नानुसिंह, सज्जनसिंह सेंधव, प्रेमकुमार पिता अंतरसिंह, संजु पति मुकेश घोसरिया, रेखा पति कमल सेन, रवि पिता कमलसिंह मालवीय, पप्पु पिता मदनलाल और देवकरण पिता राजाराम घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.