बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

Dewas - मशहूर शायर इमरान प्रतापगढी का स्वागत | Kosar Express


देवास। हिंदुस्तान के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढी एवं भोपाल के कांगे्रस नेता आरिफ मसूद का इंदौर एयरपोर्ट पर रईस खान एवं मुजम्मिल मिर्जा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तथा तिरंगा पगड़ी पहनाकर पोट्रेट भेंट किया। इस अवसर पर अकबर मदनी, अमर अली, रईस शाह, मजाहिर अली, सदाकत अली, अजहर खान, मिर्जा मुशब्बिर बेग, अशरफ मदनी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.