शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

Dewas - मकुन्दखेड़ी के आगनवाड़ी केंद्र की जांच करने पहुंची महिला बाल विकास की टीम | Kosar Express


देवास। बायपास पर नौसराबाद के पास स्थित आगनवाड़ी केंद्र को लेकर जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अनियमितता को लेकर जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक सीमा सिकरवार अपनी टीम के साथ पहुंची और आगनवाड़ी केंद्र की जांच की।

पर्यवेक्षक सीमा सिकरवार ने बताया कि बच्चों को खाना ठीक से नहीं मिलता है इसको लेकर शिकायत मिली थी। इसी जांच करने आए थे। आगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ममता ऐरवाल को लेकर पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी है। आगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता अपने महिला होने को फायदा उठाती है। अगर कोई शिकायत करता है तो उसे देख लेने की धमकी देते हुए है पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कहती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.