देवास। औद्योगिक थानातंर्गत शिप्रा पुल के पहले सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार टक्कर मारने के बाद भाग गया। जिसे टोल टैक्स पर पकड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शिप्रा पुल के पहले फारूक पिता मुंशी खां 35 वर्ष निवासी सुनवानी रोड़, शिप्रा अपने भाई सुलतान के साथ सड़क पार कर रहा था। सुलतान ने सड़क पार कर ली थी और फारूक सड़क पार कर ही रहा था कि देवास की ओर से आ रही कार एमपी 09 सीएक्स3199 ने जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार टक्कर मारने के बाद अपने साथ घसीटते हुए ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया जा रहा है कार का चालक टक्कर मारने के बाद इंदौर की और भाग गए। कार को मांगलिया ब्रिज के नीचे खड़ी रहने वाली डायल 100 ने टोल टैक्स के पास कार और चालक को पकड़ा। औद्योगिक थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.