अखाड़ों को शील्ड देकर किया सम्मानित
देवास। मोहर्रम की आठ तारीख पर निकले परचम जुलूस व अखाड़े का संस्था हिन्दलवली सरकार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी गोलू ने बताया कि तीन बत्ती चौराहा पर भव्य मच बनाकर निकले परचम जुलूस व अखाड़ों का स्वागत कर शील्ड देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मनीष चौधरी, संजय कहार इमरान कसेरा, दीपेश कानूनगो, सुमेरसिंह दरबार फरीद खान, अकरम मंसूरी, शोएब डायमण्ड, शेखु दरबार, परवेज विनर, मजीद लाला, रियाज नागोरी, इशान राणा, राजा शेख, मुश्तफा शेख, अमन शेख, उमेर शेख, सोहेल सूफी, उजेर शेख, एजाज मंसूरी अतीक खान जुबेर खान, गुलरेज केके, अकबर खान, अकरम खान मुसरान मंसूरी मोनू अंजता इरफान शेख, समरोज पठान, अमजद शाह, नदीम कुरैशी, जुलकर शेख, इमरान भाई, गोला भाई, अमजद शाह, रूहान शेख, गोलू चायना, अकरम शाह, मोनू भाई मोहसीन भाई, नाजीन अब्बासी फरहान शेख, राजा गोरी, अजहर नवाब, शादाब खान फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में संस्था हिन्दलवली के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी नवीन सोलंकी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.