देवास। बीएनपी थानांतर्गत विजयागंज मंडी के ग्राम सुतली में बीती रात सोयाबीन बेचने की बात को लेकर बाप और बेटे में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बाप ने बेटे की गला दिया। जिससे उसकी मौत हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बीएनपी पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सुरेश बलाई पिता रामचंद्र बलाई 30 वर्ष निवासी ग्राम सुतली ने परिजनों से बिना पूछे सोयाबीन बेच दिया था। इसी बात को लेकर शनिवार रात को खाना खाने के बाद सुरेश का अपने पिता रामचंद्र बलाई 60 वर्ष निवासी ग्राम सुतली से विवाद हो गया। विवाद के दौरान बाप रामचंद्र बलाई ने बेटे सुरेश के साथ मारपीट की और गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।बीएनपी पुलिस ने सुरेश की मां सुशीलाबाई की रिपोर्ट पर रामचंद्र के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.