शहर के बाणगंगा थाना इलाके के भागीरथपुरा में पुलिया के नीचे एक युवक की बोरे में बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना इलाके के भागीरथपुरा में पुलिया के नीचे एक युवक की बोरे में बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के सिर और हाथ-पैर कटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या के बाद लाश को बोरे में बांध कर पुलिया के नीचे फेंक दिेया। लाश किसकी है यह जानना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।मृतक का सिर नही होने और उसके पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र नहीं मिलने की वजह से यह समस्या बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या का स्पस्ट मामला है, इसमें हत्या कही और कर लाश को यहाँ ठिकाने लगाया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि लाश को रात के अंधेरे में फेकी गई है। हत्यारों का प्रयास शव को पानी में फेकने का रहा होगा, लेकिन अंधेरा होने की वजह से लाश को पानी में नहीं डाल सके। नहीं डाल सके।
दरी से लपेटा था शव
पुलिस ने बताया कि प्लास्टिक के जिस बोरे में लाश मिली हैे, उस पर अजय फूड प्रोडक्ट कटनी लिखा है। सोना-सिक्का ब्रांड के मैदे का बोरा है। शव को रंगीन दरी से लपेटा गया था और जूट की रस्सी से बोरे को बांधा गया था।
अवैध संबंध को लेकर हत्या का शक
जिस निर्ममता पूर्वक हत्या को अंजाम दिया गया है उसे देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध संबंधों को लेकर हत्या करने का शक जताया जा रहा है। योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या कर धारदार हथियार से उसके सिर व हाथ-पैर को धड़ से काटा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.