Tuesday, 7 August 2018

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके | Kosar Express

घरों से बाहर निकले लोग


सिंगरौली।
मप्र के सिंगरौली में आज सुबह 7 बजकर 55 मिनट प अचानक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।अभी तक भूकंप की तीव्रता स्पष्ट नही हो पाई है।वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि भूकंप का केंद्र और तीव्रता क्‍या थी। कुछ लोग इसे भूगर्भीय हलचल बता रहे हैं।भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाने का इस्तेमाल किया जाता है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है।अचानक आए इस भूकंप के कारण लोग घरों में जाने से भी डर रहे है, फिलहाल वहां के इलाके की बिजली बंद कर दी गई है, ताकी कोई हादसा ना हो।

बता दे कि रविवार को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।जिसमें कई इमारते जमींदोज हो गई थी, जिसमें करीब 98 की मौत हो गई ।भूकंप में हजारों इमारतों के जमींदोज होने के बाद लोकप्रिय पर्टयन स्थल के प्रसिद्ध होटलों और रिजॉर्ट में ठहरे सैकड़ों पर्यटकों से जगह खाली कराई गई और वहां बचावकर्मियों को भेजा गया। भूकंप के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत ह। इससे एक हफ्ते पहले भी लोम्बोक में घातक भूकंप आया था जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.