
देवास। पवित्र श्रावण मास में ग्राम निकलन में निष्कलंकेश्वर महादेव कावड़ यात्रा संघ द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में महारुद्राभिषेक एवं महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी श्री आनंदगिरि जी महाराज (प्रयागराज) के सान्निध्य में प्रतिदिन निष्कलंकेश्वर महादेव का आकर्षक शृंगार किया जा रहा है। दर्शन के लिए आसपास के क्षेत्र सहित देवास से भी बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज सोमवार को भक्तों की भीड़ रही। श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ने भी भगवान निष्कलंकेश्वर महादेव का शृंगार किया। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक महारुद्राभिषेक तथा सुबह 11 से दो एवं दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक महारुद्र यज्ञ हो रहा है। कार्यक्रम 26 अगस्त तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.